लाखों रूपये की चोरी करने वाला नौकर अमित चौहान गिरफ्तार

प्रार्थी अभिषेक मानिक ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नमन बिल्डिंग चौथा मंजिल कचना रोड खम्हारडीह में रहता है। प्रार्थी के घर में अमित चौहान निवासी इच्छापुर सराईपाली महासमुंद विगत तीन साल से घरेलू नौकर का काम कर रहा है।

दिनांक 25.12.2022 को अमित चौहान एक-दो दिन की छुटटी लेकर गया है, जो अब तक नही लौटा है। जिससे प्रार्थी को शक होने पर उसके द्वारा घर के पैसे का हिसाब किया गया जिस पर उसे ज्ञात हुआ कि अमित चौहान विगत तीन माह में लाखों रूपये की चोरी कर फरार हो गया है।

जिस पर आरोपी अमित चौहान के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 381 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह विजय यादव को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी आमित चौहान निवासी महासमुंद को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही आरोपी द्वारा चोरी किये गये रकम से चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, सोने के जेवरात एवं मोबाईल फोन क्रय करना बताया गया।

जिस पर आरोपी अमित चौहान की निशानदेही पर उसके *कब्जे से चोरी की रकम से क्रय किये गये 01 नग चारपहिया वाहन, 02 नग दोपहिया वाहन, सोनेे के जेवरात एवं 03 नग आईफोन जुमला कीमती लगभग 14,00,000/- रूपये जप्त* किया गया है। आरोपी अमित चौहान को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार आरोपी – अमित चौहान पिता बोधराम चौहान उम्र 21 साल निवासी इच्छापुर थाना सरायपाली जिला महासमुंद हाल श्रीराम नगर खम्हारडीह थाना खम्हारडीह रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी खम्हारडीह, उपनिरीक्षक आर.बी. सिंह, रूपेन्द्र देवांगन, सउनि टीकम सिंह ठाकुर, श्रीराम वर्मा, आर. मोतीलाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *