रायपुर – विष्व बैंक के प्रतिनिधियों राज गांगुली एवं अनन्या भारद्वाज ने पषु चिकित्सा विभाग संचालक संजय चंदन त्रिपाठी सहित नगर पालिक निगम रायपुर
के जोन 8 क्षेत्र के जरवाय में नगर निगम द्वारा लक्ष्मी आर्गेनिक के सहयोग से संचालित गौठान का नगर निगम जोन 8 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव , लक्ष्मी आर्गेनिक के संचालक रामेष्वर शर्मा, अध्यक्ष धनेष्वरी रात्रे, गौठान के नोडल अधिकारी जोन 8 के जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाघव की उपस्थिति में जरवाय गौठान में संचालित कार्यो प्राकृतिक गोबर पेंट एवं केंचुआ खाद की प्रक्रियाओं का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए इस कार्य हेतु नगर पालिक निगम रायपुर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पषु चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की ।
विष्व बैंक के प्रतिनिधियों ने जरवाय गौठान में सेवारत स्टाफ के व्यवहार को सराहते हुए उसे बहुत अच्छा कहा । उन्होने कहा जरवाय गौठान में कंेचुआ खाद एवं गोबर पेंट बनाया जा रहा है ।
इसे देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्राकृतिक पेंट आवष्यक है। साथ ही केंचुआ खाद के उपयोग से जैविक कृषि की ओर रूझान बढ़ेगा।
विष्व बैंक के प्रतिनिधि राज गांगुली ने कहा कि जरवाय गौठान की प्राकृतिक गोबर पेंट युनिट में आकर काफी आनंद हुआ । उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थित आपका यह प्रयास काफी सराहनीय है।
यह प्रयास सही दिषा में प्रगतिषील सोच है। तकनीकि जानकारी के साथ किसी भी सफल व्यवसाय के लिये व्यवसाय संबंधित प्रषिक्षण अति आवष्यक है। कृषि आधारित उद्योग गांव के युवा उद्यमियों के लिये एक स्वर्णिम अवसर है।