मेहनतकशों की प्रतिभा से ही दुनिया सुंदर बनती है:”सुशील सन्नी अग्रवाल

रायपुर। वक्ता मंच के वार्षिक समारोह के अवसर पर आज वृंदावन सभागृह में विविध क्षेत्रों की 100 छात्र युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विशेषकर स्कूल व कालेज से आई प्रतिभाओं के चेहरे सम्मान पाकर खिल उठे। इस कार्यक्रम का हर एक पल अविस्मरणीय रहा। सबने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वक्ता मंच बहुत ही सूझ बूझ से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम एवं भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल थे। उन्होंने कहा कि कामगारों की श्रम और प्रतिभा ही दुनिया को खूबसूरत बनाती है। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वक्ता मंच के इस कार्यक्रम ने बच्चों के हौसलों को पंख दिये है। वक्ता मंच द्वारा शैक्षणिक परिसरों में जारी भाषण, ड्राईंग, नृत्य, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान, रंगोली, गायन, कविता पाठ जैसी स्पर्धायें विद्यार्थियों को देश व समाज के प्रति जिम्मेदार बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर के पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ करुणा कुर्रे, टी पी भोई, सुनीता पाठक ‘सत्या’, अजय बघेल एवं डॉ उदयभान सिंह चौहान विराजमान थे। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में साहित्य, पत्रकारिता, खेल, शिक्षा, समाज सेवा, पुलिसिंग व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत प्रदेश की 21 विभूतियों को विभूति अलंकरण सम्मान भी प्रदान किया गया। हाल ही में उत्तराखंड की 12500 फीट ऊँची चोटी केदारकंठा को माईनस 18 डिग्री तापमान में फतह कर लौटनेवाली छत्तीसगढ़ की टीम के जांबाज युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशील सनी अग्रवाल ने इन युवाओं को राज्य शासन के द्वारा सम्मानित करवाये जाने की घोषणा की। समारोह में काव्य पाठ के साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। यातायात प्रशिक्षक टी के भोई ने सड़क सुरक्षा के प्रमुख बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। प्रदेश में 11 से 17 जनवरी तक सफलतापूर्वक यातायात सुरक्षा सप्ताह चलाने हेतु रायपुर व दुर्ग के यातायात पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया गया। शैक्षणिक परिसरों में संपन्न स्पर्धाओं में सर्वाधिक प्रविष्टि प्रदान करने हेतु लक्ष्मी नारायण कन्या शाला, राष्ट्रीय विद्यालय एवं बिंदा सोनकर विद्यालय को बेस्ट एंट्री अवार्ड प्रदान किया गया। आज के समारोह में राजेश पराते, शुभम साहू, विवेक बेहरा, ज्योति शुक्ला, राजू छत्तीसगढिया, दुष्यंत साहू, ईश्वर साहू, संतोष धीवर, धनेश्वरी नारंग, पूर्नेश डडसेना, खेमराज साहू, यशवंत यदु, हेमलाल पटेल, भावेश यदु, प्रीतिश तिवारी सहित वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह के दूसरे सत्र में प्रदेश भर से आये वक्ता मंच के सदस्यों ने मंच द्वारा जारी जन सापेक्ष कार्यो को तीव्र करने की योजना बनाई। वक्ता मंच वर्ष 2023 में बड़े रचनात्मक अभियानों व समाज सेवा के नये प्रकल्पों के साथ युवा पीढी को दिशा देने का कार्य जारी रखेगा।

 

 

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *