एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध लगातार जारी है, ताबड़तोड़ कार्यवाही

सटोरियों से नगदी 5,380/- रूपये सहित सट्टा-पट्टी किया गया जप्त

रायपुर पुलिस- रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 30.01.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग – अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 5,380/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

*गिरफ्तार सटोरियों के नाम*

*01. हेमंत जांगडे पिता श्याम लाल जांगडे उम्र 45 साल निवासी ग्राम तुता अभनपुर रायपुर।*

*02. अमजद खान पिता महमूद खान उम्र 53 साल निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर।*

*03. उग्रवाद पिता काली बाग उम्र 31 साल निवासी मारवाड़ी कब्रिस्तान के पास कोतवाली रायपुर।*

*04. विक्की तिवारी पिता स्व. ललित तिवारी उम्र 29 वर्ष साल निवासी कुशालपुर नया बाजार शीतला मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर।*

*05. रवि राव पिता शंकर राव 32 वर्ष निवासी हल्का तालाब के पास मठपुरैना टिकरापारा रायपुर।*

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *