रायपुर। छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज नेतृत्व में दिल्ली आयोजित की गई थी। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से आज मुलाकात की असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज से मुलाकात कर अपना 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया इसके साथ ही आलोक पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे एवं डॉ उदित राज से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों में सार्थक चर्चा की। जिसमें मनरेगा श्रमिकों को राशि कांग्रेस सरकार द्वारा 9000000 रुपये दी जाती थी भाजपा सरकार ने इस बजट को कम कर 60 लाख किया है जिसका पूरे देश में विरोध करने की रणनीति बनाई गई और अप्रैल माह में दिल्ली में एक बड़ी रैली और सम्मेलन करने के विषय में चर्चा हुई सभी जगह मनरेगा को लेकर पूरे देश में ट्रेनिंग कराने की चर्चा हुई संगठन को और आगे ताकतवर बनाने के विषय में निर्णय लिए गए। इस बैठक में पूरे देश के केके असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।