नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विचार-विमर्ष

रायपुर –  नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की सलाहकार समिति की बैठक विभाग के अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल जोगी की अध्यक्षता, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी की विषेष उपस्थिति, समिति के सदस्य जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्री प्रकाष जगत, श्री धनेष बंजारे, अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा देवी खटीक, जोन कमिष्नर श्री विनोद पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता एवं विभाग के प्रभारी सचिव श्री हरेन्द्र कुमार साहू की उपस्थिति में हुई । जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विचार विमर्ष किया गया।
बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के वार्ड पार्षदों हेतु 50-50 लाख रू. की राषि विकास कार्य हेतु देने , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सलाहकार समिति के सदस्य पार्षदों के वार्डो में सामुदायिक भवन जनहित में जनउपयोग हेतु बनाने के संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के नगर निगम रायपुर क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देने के संबंध में, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा शासन की योजना में निर्मित दुकानों में आरक्षण के तहत दुकानें आबंटित करने के संबंध में, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के लिए शहर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों मंे प्रवेष के लिये आरक्षण दिये जाने एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पार्षदों द्वारा अपने वार्डो में महान विभूतियों एवं महापुरूषों की मूर्तियां स्थापित करने एवं उनकी पुण्य स्मृतियां चिरस्थायी बनाने उनके नाम से सार्वजनिक स्थानों का नामकरण करने प्रस्ताव देने के संबंध में चर्चा एवं विचार -विमर्ष किया गया।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *