छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने पर ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है-छाया वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद

ग्रीन आर्मी के 15 जोन पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण आज वृन्दावन हाल सिवील लाईन रायपुर में संपन्न हुआ। ज्ञात हो ग्रीन आर्मी संस्था विगत 5 वर्षो से जो कि संपूर्ण रायपुर शहर के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतू कार्य कर रही है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष समस्त पदाधिकारीयों का सर्वसम्मति से पुनः निर्वाचन किया जाता है जिसके तहत वर्ष 2023 हेतू भी 15 जोन पदाधिकारीयों का निर्वाचन किया गया। जिसमें चयनित पदाधिकारीयों को आज वृन्दावन हाॅल सिवील लाईन रायपुर में शपथ अधिकारी श्री अमिताभ दुबे जी द्वारा शपथ दिलाया गया और ग्रीन आर्मी के सेंट्रल कोर कमेटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। आज के इस कार्यक्रम प्रारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद माननीया श्रीमती छाया वर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन नेहा सालोमन जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत शाल श्रीफल देकर एवं पौधा देखकर हरदीप कौर एवं गुरदीप टुटेजा ने स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक श्री आषीश शर्मा जी रहे। पूर्व राज्य सभा सांसद माननीया श्रीमती छाया वर्मा जी ने अपने उदबोधन में कहा कि जब हम बडे कार्य करने निकलते है तो छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना पड़ता है, तब जाकर हमें लक्ष्य की प्राप्ती होती है। ग्रीन आर्मी एक ऐसी संस्था है जो बहुत ही लंबे समय से पूर्ण निष्ठा के साथ अपने को कार्य कर रही है। शशिकांत यादव ने लकड़ी से होली ना जलाकर गोबर के कंडो से जलाने की अपील की। कार्यक्रम के सफलता के लिये रात्रि लहरी ने आभार व्यक्त किया है।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *