रायपुर में नियमितिकरण सूचना देने के बाद भी नियमितिकरण न कराने पर 2 दुकाने सीलबंद

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देषानुसार सभी जोनो में नियमितिकरण करवाने की कार्यवाही जोन के नगर निवेष विभाग के अभियंताओं द्वारा जोन कमिष्नरों के नेतृत्व में निरंतर तेज गति से जारी है। इस हेतु वार्डो में सार्वजनिक मुनादी करके षिविर लगाकर नियमितिकरण हेतु आवेदन लिये जा रहे है। नियमितिकरण की सूचना देने के बाद भी नियमितिकरण हेतु आवेदन नहीं देने वाले नगर निगम जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड क्षेत्र के नहर पारा व्यवसायिक क्षेत्र के 2 दुकानदारों अविनाष इंटरप्राइजेस के गोपाल दास माखिजा एवं विमल ट्रेडर्स को स्थल पर पहुंचकर जोन 2 नगर निवेष विभाग की टीम ने अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी एवं जोन 2 जोन कमिष्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे के निर्देष पर अधीक्षण अभियंता श्री विनोद देवांगन के नेतृत्व एवं सहायक अभियंता श्री आषीष शुक्ला, उपअभियंता कृष्णा राठी एवं संबंधितों की उपस्थिति में सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की ।
सीलबंद की कार्यवाही होने के तत्काल बाद संबंधित दुकान अविनाष इंटरप्राईजेस एवं विमल ट्रेडर्स के संचालकों द्वारा स्थल पर ही निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग की टीम को नियमितिकरण करवाने आवेदन दे दिया गया। इस पर जोन नगर निवेष विभाग द्वारा दुकानों की सील खोलने की कार्यवाही नियमानुसार की गई। शेष लगभग 20-22 दुकानों को नहर पारा व्यवसायिक क्षेत्र में नियमानुसार नियमितिकरण आवेदन देने संबंधित दुकानदारों के अनुरोध पर जोन 2 जोन कमिष्नर द्वारा अगले 1 दिन का समय दिया गया है। नियमितिकरण आवेदन कल तक नहीं देने पर संबंधित दुकानों को सीलबंद करने की कडी कार्यवाही अभियान चलाकर जोन 2 नगर निवेष विभाग द्वारा की जायेगी।
इसी तरह नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग द्वारा जोन के तहत आने वाले महालक्ष्मी मार्केट पंडरी की 166 दुकानों के संचालकों को नियमानुसार नियमितिकरण करवाने आवेदन देने कहा गया है। इस हेतु संबंधित दुकानदारों को आवेदन करने 2 दिनों का समय उनके अनुरोध पर जोन 2 जोन कमिष्नर द्वारा दिया गया है। नियमितिकरण आवेदन नहीं देने वाले दुकानदारों पर निर्धारित अवधि के बाद अभियानपूर्वक सीलबंद की कार्यवाही निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग द्वारा की जायेगी। जोन कमिष्नर ने कहा कि निगम आयुक्त के निर्देषानुसार नियमानुसार नियमितिकरण की सूचना देने के बाद भी नियमितिकरण हेतु जोन नगर निवेष विभाग में आवेदन नहीं करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कडी कार्यवाही अभियानपूर्वक जोन नगर निवेष विभाग द्वारा की जायेगी।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *