बेरोजगारी भत्ता के नाम पर कांग्रेस युवाओं के साथ छल कर रही है : कौशिक

 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को केवल गुमराह व छलने का काम कर रही है वे उनके साथ धोखाधड़ी कर भद्दा मजाक कर रही है। प्रदेश में युवा नाराज है न उन्हें अब तक बेरोजगारी भत्ता दिया न ही रोजगार। उन्होनें कहा कि 2018 में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह 2500 रू बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की थी जो अब तक अधूरी है, चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुनः उस घोषणा को दोहरा कर वे क्या सिद्ध करना चाह रहे हैं? उन्होनें कहा कि पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस ने केवल समितियां बना कर बस बैठकें ली हैं उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद ही नहीं है। कांग्रेस सरकार 4 वर्षों तक सत्ता के नशे में मग्न थी और कुम्भकरणीय निंद्रा में सोई हुई थी और अब उनको चुनाव देखकर बेरोजगारी भत्ता याद आ रहा है। पिछले 51 महिनों तक युवाओं को 2500 रू भत्ता नहीं दिया गया। क्या कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र सिर्फ आखिरी 6 महिनों के लिये ही था? पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा सरकार ने जो बेरोजगारी भत्ता के लिये जो नियम बनाई हैं जिसमें परिवार का कोई भी व्यक्ति निजी या सरकारी नौकरी में है वह परिवार का युवा बेरोजगारी भत्ता के पात्र नहीं है, पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि या समर्थन मूल्य पर 75 क्विंटल धान बेचने वाले परिवार के बेरोजगार युवा भी इस बेरोजगारी भत्ता के पात्र नहीं है यह सब नियमों से स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर केवल झुनझुना दिखाने का काम कर रही हैं इससे बेरोजगार युवाओं को कही से, किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं होने वाला, कांग्रेस केवल युवाओं को झुनझुना दिखा रही हैं । उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने जो बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था जिसके अनुरूप पिछले 51 महिनों का बकाया राशि 12 हजार करोड़ है। क्या कांग्रेस सरकार यह बकाया राशि युवाओं को देगी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में समुचा गांधी परिवार आ रहा है, तब सोनिया गांधी, राहूल गांधी व प्रियंका गांधी को इस विषय पर जरूर जवाब देना चाहिए? क्योकिं प्रदेश के युवा उनके जवाब सुनने व अपने हक के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

प्रदेश के युवाओं को गुमराह करने व उनके साथ छलावा करने के लिये कांग्रेस को युवाओं से मांफी मांगना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस अब तक यही कहते आ रही है कि प्रदेश में बेरोजगार है ही नहीं और अब बेरोजगारी भत्ते की घोषणा खुद कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस का उद्देश्य केवल राजनीति करना ही है उन्हें प्रदेश के युवाओं से कोई सरोकार नहीं है।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *