मैक में चिंतन दिवस एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन‘‘

 

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर द्वारा आज दिनांक 22/02/2023 को चिंतन दिवस का आयोजन किया। लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी पावेल के जन्म दिवस के रूप में 22 फरवरी को पूरे विश्व में विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। लार्ड बैडेन पावेल एवं लेडी पावेल को स्काउट एवं गाइड का जनक माना जाता है, और यह दिन उन्हीं को समर्पित है। प्रतिवर्ष विश्व चिंतन दिवस को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है, इस वर्ष विश्व चिंतन दिवस की थीम हैः- ’’हमारी दुनिया हमारा शांतिपूर्ण भविष्य’’.

मेक में भी प्रतिवर्ष इस दिन को बड़े ही धूमधाम से एवं विधिवत मनाया जाता है, साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत प्राचार्य डॉ एम एस मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल द्वारा लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी पावेल को माल्यार्पण कर की गई, तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः स्मरामी, सरस्वती वंदना, गुरु महिमा, राम धुन, मौन प्रार्थना, शांति पाठ, हर देश में तू हर वेश में तू एवं सभी प्रमुख धर्मों की प्रार्थना की गई।

इस शुभ अवसर पर चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एवं चिंतन दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा दिन है जिस दिन हमें अपने जीवन के बारे में चिंतन करना चाहिए। स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर आदि हमें अनुशासित जीवन जीने के गूढ़ रहस्य बताते हैं एवं जीवन को कैसे सामाजिक सौहार्द के साथ जिया जाए इसके कई मूल मंत्र इसमें छुपे होते हैं। स्काउट गाइड या रोवर रेंजर या हमारे प्रोफेशनल लाईफ से अलग जब हम अपने पारिवारिक एवं सामान्य जीवन जीते हैं उसमें क्या हम इन सब बातों का समावेश करते हैं? यह सब आज हमें सोचना चाहिए। छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी को आह्वान करते हुए आदरणीय सर ने संतुलित एवं अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें जीवन के सभी क्षेत्र सम्मिलित होते हैं तो ना सिर्फ हमारा जीवन सफल एवं सुखी होता है बल्कि हम अपने आसपास के लोगों के लिए भी खुशियां फैलाने का कार्य करते हैं, और उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हमारा जीवन बनता है। इसके लिए उन्होंने लॉ ऑफ अट्रैक्शन के चमत्कार को बहुत सुंदर ढंग से समझाया। आने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए भी सर ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए एवं सभी छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। सफलतापूर्वक आयोजन चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी प्राचार्य डॉ एम एस मिश्रा एवं सिद्धार्थ सभरवाल के द्वारा किया गया। रोवर रेंजर टीम से डॉक्टर डिग्री लाल पटेल, श्री अभिजीत चक्रवर्ती एवं श्री गोपी राम सोनकर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रहे। पूरा मैक परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *