गजराज बांध तालाब बचाने विख्यात कवि मीर अली मीर ने किया अपील…..

 

गजराज बांध तालाब आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है जिसे बचाने हेतु ग्रीन आर्मी द्वारा बोरियाखुर्द में जन जागरूकता तिरंगा यात्रा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।गजराज परिक्रमा उपरांत जाने-माने कवि श्री मीर अली मीर ने अपनी कविता नंदा जाही का रे नंदा जाही का कवि श्री गोविंद धनकर दाई एवं दुष्यंत साहू जी कवि श्री चेतन भारती कवि श्री लोकनाथ साहू कवि देव मानिकपुरी जी सभी ने अपनी प्रस्तुति द्वारा गजराज बांध तालाब बचाने हेतु अपील किया।आज के इस कार्यक्रम का संयोजक पीके साहू, संचालन अमिताभ दुबे, स्वागत भाषण मोहन वर्ल्यानी, कार्यक्रम प्रभारी रात्रि लहरी, श्री छोटे लाल साहू, ऋषि कांत चंद्राकर, आरबी साहू, एनआर नायडू, हरदीप कौर, गुरदीप टुटेजा, पुरुषोत्तम चंद्राकर, शशिकांत यदु, स्थानीय पार्षद श्रीमती उमाचंद्रहास निर्मलकर एवं ग्रीन आर्मी एवं गजराज बांध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *