रायपुर । बीते दिनों गुढिय़ारी में एक युवती के साथ सरेराह धारदार हथियार से घायल कर देने की घटना से राजधानीवासी स्तब्ध हैं। इस घटना की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने शहर में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उपस्थित भाजपा नेत्री मीनल चौबे, सीमा साहू ने बताया कि गुढिय़ारी की घटना से स्पष्ट है कि राजधानी में अपराधियों के मन से कानून का भय नहीं रहा, खासतौर से महिला अपराध में लगातार वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आवश्यक है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के कुत्सित मंशा पर अंकु श लगाने कठोर कदम उठाये ताकि महिला अपराध एवं अन्य अपराधों पर रोक लग सके एवं जनता के मन से भय समाप्त हो तथा पुलिस के प्रति भी आमजनता के मन में भी विश्वास पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि अन्यथा के स्थिति में महिला मोर्चा गृहमंत्री का घेराव करने बाध्य होगी।
——-
Tags मीनल चौबे
Check Also
IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द
छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …