सचिवों ने शासकीय करण की मांग को लेकर धरने बैठे, 18वां दिन शासन के आदेश की कॉपी जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

गंडई पंडरिया। आज केसीजी जिला के छुईखदान विकासखण्ड के अंतर्गत 107 पँचायत के सचिवों ने पिछले 18 दिन से शासकीय करण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है। 16 मार्च से प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर कलम बन्द कर हड़ताल पर डटे सचिवों को छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा 24 घण्टे के अंदर हड़ताल वापस लेकर कार्य पर लौटने का अल्टीमेटम जारी किया गया था।

बता दें कि जिसका विरोध करते हुए ब्लाक सचिव संघ के द्वारा अल्टीमेटम के कॉपी को जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए, अपनी मांग पर अटल रहने और जब तक मांग पूरा नही होता तब तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कहा गया। पिछले 18 दिन से सचिवों के हड़ताल पर जाने के कारण पूरे प्रदेश में पँचायतों का काम काज ढप पड़ा हुआ है। अगर जल्द इनकी मांग पूरी नही हुई, ये मांग वापस लेकर कार्य पर नही लौटते है तो पंचायतों में होने विकास कार्य सहित अन्य कार्यो पर परेशानी बढ़ते ही जायेगा। जिससे कहि न कही सरकार पर भी दबाव बनते नजर आएगा और जल्द होने वाले चुनावों में भी इसका असर पड़ने के आसार बने रहेंगे।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *