मैक सॉलिटेयर में नारी सशक्तिकरण के लिए वर्कशाॅप का आयोजन

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मैक साॅलिटेयर का आयोजन किया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहा है । इसी के तहत मैक काॅलेज में पिछले कई वर्षों से मैक सॉलिटेयर ( समर क्लासेस फॉर वूमेन ) का आयोजन किया जाता है। मैक सॉलिटेयर विशेष रूप से महिलाओं एवं युवतियों के लिए चलाया जाता है। प्रतिदिन श्री अजय जगत के द्वारा नृत्य एवं जुंबा के माध्यम से महिलाएं लाभान्वित हो रही है।

प्रस्तुत कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 06/04/2023 में ’’युजेस आॅफ सोशल मीडिया’’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर वर्कशाॅप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री कमल लोचन साहू उपस्थित थे। उन्होंने वर्तमान समय में सोशल मीडिया के फायदे व नुकसान तथा उसका उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी।

महिला सशक्तिकरण के लिए दिनांक 07/04/2023 को श्री शेखर जैन ने महिलाओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अंतर्गत फेमीपावर – क्रिएट योर ओन आईडेंटिटी विषय पर उद्बोधित किया, जो कि सभी के लिए फायदेमन्द रहा।

इन कक्षाओं में जुम्बा, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास, डायट एंड न्यूट्रीशन, सोशल मीडिया के उपयोग, साईबर क्राईम जागरूकता, ई.कार्ड मेकिंग आदि जैसी कई प्रशिक्षण शामिल हैं। यह सभी प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी जिसमें सभी प्रशिक्षक अपने विषय विशेष पर प्रशिक्षण देंगे तथा महिलाओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जिससे महिलाएं समाज मे अपनी अलग पहचान बना सके। कक्षाएं विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए डिजाइन की गई हैं, इसमें रोजगारमुखी ट्रेनिंग विशेष रूप से शामिल है ।

प्रतिभागियों को भागीदारी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार और अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैक सॉलिटेयर में सभी बैचो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं।

कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी मार्गदर्शन एवं संचालन प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के द्वारा किया जा रहा है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *