आम आदमी पार्टी एस .सी विंग के ज़िला अध्यक्ष बने परमानंद जांगड़े

 

आरंग – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के फतेह के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना संगठन का जंबो कार्यकारिणी का गठन किया
जिसमें प्रदेश में लगभग 900 लोगो को पार्टी ने अहम ज़िम्मेदारी देते हुए संगठन का विस्तार किया।
प्रदेश के सतनामी समाज का ख़ासा आबादी है जो प्रदेश के लगभग 40 सीट पर निर्णायक भूमिका अदा करते है। आम आदमी पार्टी ने सतनामी समाज के प्रतिष्ठित चैहरो को संगठन में अहम ज़िमेदारी दिया है। परमानंद जांगड़े जो पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य रहे है। जिसका राजनीतिक पृष्ट भूमि सामाजिक पृष्ट भूमि काफ़ी अच्छा रहा है। श्री जांगड़े का
राजनीति एवं समाजिक क्षेत्र में चर्चित नाम एवं लोकप्रियता को देखते हुए उसे पार्टी ने ज़िला अध्यक्ष एस.सी.विंग का ज़िम्मेदारी शौपा है।
लोकप्रिय नेता श्री परमानंद जांगड़े को आम आदमी पार्टी ने पार्टी के समर्पण को देखते हुए उनके कार्यों से प्रभावित होकर ज़िला अध्यक्ष रायपुर एस.सी.विंग की अहम ज़िम्मेदारी शौपा है। ,
श्री परमानंद जांगड़े ने ज़िला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी शौपी जाने पर
राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी ,श्री गोपाल राय जी चुनाव प्रभारी छत्तीसगढ़ ,श्री संदीप पाठक जी महासचिव ,श्री संजीव झा जी प्रभारी छत्तीसगढ़ ,श्री कोमल हुपेंडी जी प्रदेश अध्यक्ष छतीसगढ़ ,का दिल से आभार व्यक्त किया है। तथा पार्टी को विश्वास दिलाते हुए ज़िम्मेदारी पर खरा उतरने का भरोसा दिलाते हुय पार्टी संगठन में अनुसूचित जाती वर्ग की समुचित भागीदारी सत्ता एवं संगठन में रखने के लिए अनुसूचित जाती वर्ग के लोगो को आम आदमी पार्टी में संगठन एवं सत्ता में समुचित भागीदार के लिये अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को आम आदमी पार्टी में जोड़ने के लिए रायपुर ज़िला में मज़बूत टीम खड़ा करने की ज़िम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का वचन देते हुए आम आदमी पार्टी के महासचिव श्री संदीप पाठक ने शपथ दिलायी।
श्री परमानंद जांगड़े को आम आदमी पार्टी ने ज़िला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दिये जाने पर श्री मती ललिता मांडेकर श्री विशाल मैरिशा श्री देवेंद्र बंजारे श्री जितेंद्र टंडन श्री भूनेश जांगड़े श्री विक्की टंडन श्री जितेंद्र नारंग श्री विश्वनाथ महिलांग श्री संदीप टंडन श्री रामकुमार ढ़िड़ी श्री राकेश जांगड़े श्री हेमंत टंडन श्री अलख राय श्री द्वारिका नारंग श्री धरम दास गिलहरे आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *