मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यशस्वी जीवन हेतु होगी श्री सोमेश्वर महादेव की दूध अभिषेक विशेष पूजा अर्चना……..कर्मकार मंडल के चेयरमैन सन्नी अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे

 

रायपुर ।सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति टिकरापारा रायपुर के अध्यक्ष माधव लाल यादव सचिव अरुण नगरारे और कार्यालय प्रभारी गोवर्धन झंवर ने बताया कि विगत 15 वर्षों से सरजू बांधा श्मशान घाट में बाउंड्री वॉल के अभाव में मृतकों के बने हुए कच्चे पक्के मठ पर लोग बाग आवाजाही करते आ रहे हैं तथा मृतकों के मठों पर मल मूत्र का त्याग भी करते आ रहे हैं अधूरे बाउंड्री वाल की वजह से कुत्ते और अन्य जानवरों का डेरा भी वहां पर रहता है चूंकि श्मशान परिसर में कफन दफन की सुविधा वर्षों से है छोटे बच्चों को भी वहां दफनाया जाता है । छोटे बच्चों के कब्र की गहराई कम होती है इसलिए कुत्ते कब्र को खोदकर छोटे बच्चों के लाश को नोचते थे इस पीड़ा और दर्द से विगत 15 वर्षों से संघर्ष कर रहे समिति के बड़े बुजुर्ग बेहद व्यथित थे,इस बात को लेकर सरजू बांधा श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव के नेतृत्व में विगत 5 मार्च से मोर संग चलव पदयात्रा निकाली गई है जिसमें लोगों को श्मशान घाट और तालाब में कचरा न फेंकने और नालियों में कचरा न फेंकने के साथ-साथ श्मशान घाट के अंदर मल मूत्र का त्याग करने से रोकने अपील की जा रही है और श्मशान घाट और तालाब के संरक्षण संवर्धन हेतु लोगों को जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है,तथा युवाओं को किसी प्रकार के नशा आदि से दूर रहने की अपील भी की जा रही है। लोगों को संकल्प दिलवाया जा रहा है और उनसे संकल्प के रूप में एक मुट्ठी चावल का दान मांगा जा रहा है उक्त कार्य माधव लाल यादव अध्यक्ष अपने पदाधिकारियों सहित अलग-अलग वार्ड में घर घर गली, मोहल्ले में जाकर कर रहे हैं ।
*माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से समिति परिवार ने मांग की थी कि मुक्तिधाम के अंदर हुए अवैध कब्जे को हटवाया जाए और बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाए*
इस पर संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने उक्त पीड़ा को समझा और तत्परता से उन्होंने बाउंड्री वाल और अन्य विकास कार्य हेतु दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के *भेंट मुलाकात कार्यक्रम में एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है*
,इस बात को लेकर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है समिति परिवार के साथ साथ सभी लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
वर्षो से पुरखों का अपमान हो रहा था अब वह अपमान रुक जाएगा इस हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री के दीर्घायु ,शतायु और यशस्वी जीवन की कामना को लेकर भगवान श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर, सरजू बांधा नया तालाब किनारे टिकरापारा रायपुर में रविवार दिनांक 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 8:00 बजे से पंडित लक्ष्मण शर्मा के सानिध्य में समिति के सदस्य भगवान श्री सोमेश्वर महादेव की दुग्ध अभिषेक ,जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना आरती कर प्रार्थना करेंगे कि मुख्यमंत्री जी को यशस्वी जीवन , सुख ,शांति ,समृद्धि उन्हें प्रदान करें । विशेष पूजा अर्चना के पश्चात मोर संग चलो पदयात्रा संजय नगर वार्ड टिकरापारा वार्ड मठपारा वार्ड आदि क्षेत्र में भ्रमण करेगी और चौक चौराहों में मुख्यमंत्री के प्रति समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव के साथ पदाधिकारी गण आभार व्यक्त करेंगे
उक्त अवसर पर कर्मकार मंडल के चेयरमैन सन्नी अग्रवाल जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंग

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *