रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर हमेशा सक्रीय रहते हैं। इसी क्रम में आज सुबह वे जी.ई. रोड स्थित प्रसिद्ध अनुपम गार्डन में सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर औचक निरीक्षण करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने गार्डन में सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ अन्य कार्य जैसे- गार्डनिंग, पेवर ब्लॉक निर्माण, बाउण्ड्रीवाल, ओपन जिम एवं खेल-कूद हेतु नये सामग्री एवं लगे हुए सामग्री का रिपेयरिंग कार्य, बच्चों के खेलने हेतु झूला, फीसलन पट्टी लगाने का कार्य, साथ ही बापू की कुटिया भवन का जीर्णोद्धार एवं गार्डन के बाजू नाला निर्माण कार्य कराने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें कार्य की रूप-रेखा शीघ्र तैयार करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आज पश्चिम विधानसभा के जी.ई. रोड स्थित अनुपम गार्डन के सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विकास उपाध्याय के साथ योग आयोग के चेयरमैन एवं वरिष्ठ पार्षद एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा सहित निगम व स्मार्ट सिटी के आला अधिकारी उपस्थित रहे।