रेलवे स्टेशन में भारत के भिन्न कोने से पहुंचने वाले 112 ट्रेनें चलती हैं जिसमें लगभग 70000 यात्री रोजाना यहां से यात्रा करते हैं
अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, रेलवे के सीनियर स्टेशन मास्टर सीएस मोहपात्रा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक में फीता काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया ।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,छत्तीसगढ़ इकाई तथा महिंद्रा स्पंज एवम पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में अलग-अलग स्थानों पर चार वाटर कूलर लगेंगे ,इसकी घोषणा ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने किया , रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने अग्रवाल परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पहले भी जनता की सेवा एवं लोकहित के अनेक कार्य इस परिवार ने किए हैं साथ ही सामाजिक कार्य में भी महती भूमिका निभा रहे हैं इस परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद।
अग्रवाल परिवार से मनोज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल ,दीपेश अग्रवाल, निमेश अग्रवाल उपस्थित थे
आज के कार्यक्रम में ईश्वर प्रसाद अग्रवाल,हनुमान प्रसाद अग्रवाल,मुरली अग्रवाल,प्रमोद जैन, राकेश अग्रवाल, श्यामसुंदर गोयल, अशोक अग्रवाल ,सुरेश अग्रवाल, कंवरलाल अग्रवाल, महावीर गोयल, रमेश अग्रवाल,दिलीप केडिया,महेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,संजय रायका,गौतम मित्तल,अनीश अग्रवाल,नितिन अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे