‘हैलो जिन्दगी’’ के तहत् विभिन्न स्थानों में आयोजित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर पुलिसपु /लिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अजय यादव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शनिवार दिनांक 15.07.2023 को रायपुर जिले में नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ का शुभारंभ करते हुए जन जागरूकता हेतु तैयार की गई वाहनो को सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल/कॉलेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक करना है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 17.07.23 को उरला में सिंघानिया चौक एवं एच.पी. कॉलोनी, आजाद चौक में बजरंग नगर, विधानसभा में ओव्हरब्रीज के नीचे, सिविल लाईन में शंकर नगर चौपाटी, खमतराई में बंजारी मंदिर एवं स्कूल, मौदहापारा में नवभारत प्रेस तथा थाना खम्हारडीह क्षेत्र में रायपुर पुलिस के अधि./कर्म. सहित अन्य समाज सेवी संगठनों एवं छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ आयोजित किया जाकर नशे के दुष्प्रभावों सहित इससे जुड़े अन्य तथ्यों के संबंध में आमजन को बताकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही ‘‘हैलो जिंदगी’’ अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से टी-शर्ट, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरित किये गये तथा मकानों के बाहर एवं आटो में पोस्टर/स्टीकर लगाने के साथ ही नुक्कड़, नृत्य व सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

इस जन जागरूकता अभियान के तहत जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वॉल पेंटिंग कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है तथा जागरूकता हेतु तैयार की गई वाहनो को रायपुर के मुख्य स्थानों से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों में घुमाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

रायपुर पुलिस का यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।

‘‘हैलो जिन्दगी’’ जन जागरूकता अभियान के दौरान विगत 02 दिवस में रायपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90 पौवा देशी शराब जप्त की गई तथा नारकोटिक्स एक्ट के 03 प्रकरणों में गांजा तस्कारी/बिक्री करते 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 किलो 300 ग्राम गांजा, 01 नग पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *