नगर पंचायत खरोरा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 6करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

रायपुर ।  नगर पंचायत खरोरा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया और धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा नगर पंचायत खरोरा में सामुदायिक भवन, सीसी रोड, आर सी सी, नाली निर्माण,भवन,अहाता निर्माण ,उद्यान एवं विद्युतीकरण पौनी पसारी योजना अंतर्गत हाट बाजार निर्माण लगभग 6 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से विधिवत पूजा कर भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

इस अवसर सभी समाजों के द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी का भव्य स्वागत किया और आभार जताया।
इस अवसर में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा हमारी सरकार के द्वारा लगातार जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से लगातार गांव गरीब किसान मजदूर आम जन तक लगातार अपनी योजनाओं के माध्यम से पहुंच रही है साथ ही साथ ही जो भी नगर पंचायत खरोरा की मांग थी उसे मेरे द्वारा पूरा किया गया और हमारी सरकार के द्वारा हर संभव आने वाले समय में भी जो की मांग है उसे पूरा किया जाएगा।

आज इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा निश्चित ही यहां हो रहे विकास कार्यों से यहां के रहवासियो का लाभ होगा साथ ही हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है प्रदेश सरकार की कई योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।
प्रमुख रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो राम वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, असंगठित कर्मकार मंडल के सदस्य आनन्द गिलहरे, पूर्व प्रदेश महासचिव रविंदर बबलू भाटिया, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन, पार्षद सुरेंद्र गिलहरे, भारती संत नवरंगे, मोना बबलू भाटिया, राहुल कुमार मरकाम, कांति भूपेंद्र सेन,कपिल नशीने, वर्मा,जुबेर अली,पंचराम यादव, पुनेन्द्र पाध्याय नीलम सामिश अग्रवाल, अंबिका बंछोर,कमल वर्मा, नीलेश चंद्रवंशी, एकनाथ पाटील,मोहन साहू,अमीन खान,टोकेन्द्र गायकवाड़,खूबी डहरिया सहित अन्य नगर वासी भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *