विधानसभा निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी सीमाओं में कड़ी निगरानी बरती जायेगी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल की उपस्थिति में आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कांकेर जिला के सीमावर्ती जिलों कोण्डागांव, नारायणपुर, गढ़चिरौली महाराष्ट्र, मानपुर-मोहला, बालोद एवं धमतरी जिला के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिलों के बार्डर में चेकपोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही नक्सल गतिविधियों एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का बेहतर समन्वय बनाने, अवैध हथियार एवं मदिरा के परिवहन पर रोक लगाने के लिए समन्वय स्थापित करने, वारंटियों एवं हिस्ट्रीषीटर व्यक्तियों की सूची का आदान-प्रदान करने और नोडल अधिकारियों में बेहतर संपर्क बनाये रखने का निर्णय लिया गया। बार्डर के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में संभावित चेकपोस्ट की जानकारी देते हुए लगातार पेट्रोलिंग करने पर सहमति जताई।
Tags Hn24 breaking news khas khabar Raipur Chhattisgarh Raipur police प्रियंका शुक्ला
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …