राजधानी में आज फिर भारी बरसात की चेतावनी……

राजधानी में आज फिर भारी बरसात की चेतावनी, इन राज्यों में भी आने वाले 3 दिन तक जबरदस्त बरसात के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी देश के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, पूर्वोत्तर, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पंजाब में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के सुदूर इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है.

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 25 अगस्त को बादल छाए रहेंगे. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली में वीकेंड पर भी आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज से अगले तीन दिनों तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. हालांकि, आज गाजियाबाद में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *