निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग ने गन्दगी फैलाने पर एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर जयस्तम्भ चौक एवं रेल्वे स्टेशन रोड की 8 दुकानों से कुल 10050 रूपये वसूला

 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया सहित अन्य सम्बंधित जोन 2 अधिकारियों की उपस्थिति में जोन क्रमांक 2 के क्षेत्र के तहत आने वाले रेल्वे स्टेशन रोड एवं जयस्तम्भ चौक में डस्टबिन नहीं रखने पर एक पान दुकानदार पर 50 रूपये एवं गिरनार होटल के संचालक पर गन्दगी फैलाने पर 5000 रूपये का जुर्माना सम्बंधितों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला. जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जयस्तम्भ में आहूजा स्टोर पर 500 रूपये, राजेश थाली ढाबा पर 2000 रूपये,सुरुचि थाली पर 1000 रूपये,रेल्वे स्टेशन मार्ग में चौक के समीप मिलन होटल पर 500 रूपये,जैन अपना होटल नाश्ता पर 500 रूपये , राजाराम कृपा जलपान गृह के संचालक पर 500 रूपये का जुर्माना दुकान में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर स्थल पर सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए किया. इस प्रकार 8 दुकानदारों पर जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल मिलाकर 10050 रूपये का जुर्माना किया.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *