डेंगू – मलेरिया से निपटने जोनवार अधिकारी नियुक्त

रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा बारिश के चलते डेंगू- मलेरिया जैसे जलजलित बीमारियों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी समेत 11 अधिकारियों के मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक किया गया है। अपने घरों के आसपास कीटनाशक दवा के छिड़काव हेतु नागरिक इन नम्बरों पर कॉल कर बुला सकते हैं।
महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे द्वारा सभी 10 जोनों के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के मोबाईल नम्बर जारी किया गया है। जोन क्रमांक 1 के उमेश नामदेव 7970003256 जोन क्रमांक 2 के रवि लावण्या 7247753287, जोन क्रमांक 3 के अब्दुल नफीस 887111999, जोन क्रमांक 4 के सी एस श्रीवास्तव 7247752327, जोन क्रमांक 5 के भूषण लाल ठाकुर 8818372928, जोन क्रमांक 6 के संजीव शर्मा 9301953285, जोन क्रमांक 7 के बारोन बंजारे 7970003245, जोन क्रमांक 8 के ईश्वर टावरे 9300216707, जोन क्रमांक 9 के प्रवीण साहू 7987566250, जोन क्रमांक 10 के खेमलाल देवांगन 9300436275 से सम्पर्क कर आम नागरिक कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए निगम की टीम बुलवा सकते हैं। इनके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री पांडे 7247753252 से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *