नव संचार शिक्षण परिषद के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण, सावन उत्सव में पार्षद हरदीप सिंह ने दी विजेताओं को प्राइस

 

रायपुर। नव संचार शिक्षण परिषद द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इनमें फिनायल, नहाने और कपड़े धोने की साबुन, मोमबत्ती, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कपड़ों के बैग, पाउच, लिफाफे, ग्रीटिंग कार्ड, फैब्रिक पेंटिंग सहित अन्य पेंटिंग्स शामिल हैं। यह सभी प्रशिक्षण महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।

सावन माह में परिषद द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष सावन उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद श्री हरदीप सिंह होरा “बंटी” ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को श्री हरदीप सिंह के कर कमलों द्वारा प्राइस प्रदान किए गए।

नव संचार शिक्षण परिषद की अध्यक्ष श्रीमती उमा धोते और सचिव श्रीमती कविता मुंद्रा द्वारा पार्षद महोदय का सम्मान करते हुए उन्हें परिषद का संरक्षक बनाया गया। पार्षद श्री हरदीप सिंह ने आश्वासन दिया कि क्लास के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी और महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प के सामान को विक्रय करने में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। नव संचार शिक्षण परिषद श्री हरदीप सिंह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *