Breaking News

परनिया बाई के सपनों को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना

 

मरवाही विकासखंड के ग्राम धरहर की 65 वर्षीय विधवा परनिया बाई, जो पहले खपरैल के कच्चे मकान में बारिश के मौसम में टपकते पानी के बीच रहने को मजबूर थीं, आज पक्के मकान में रहने का सुख पा रही हैं। यह सब संभव हुआ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सक्रियता और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए समर्थन से।

मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुरूप कुर्सी संभालते ही 18 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी, जिससे परनिया बाई जैसे लाखों गरीबों की जिंदगी में उजाला आया।

परनिया बाई ने बताया, “पहले मैं कच्चे मकान में रहती थी, जो बारिश में चूता था। लेकिन अब सरकार ने पक्का मकान दे दिया है। मुझे अपनी जिंदगी में पक्का मकान बनाने की हिम्मत नहीं थी। इसके लिए मैं विष्णु सरकार का धन्यवाद देती हूं।”

कुछ साल पहले पति के निधन के बाद परनिया बाई अकेले अपने घर में रहती हैं। उनके दो बेटियां हैं, जो शादी के बाद अपने ससुराल में हैं। परनिया का ध्यान उनके नाती और रिश्तेदार रखते हैं। साथ ही, उन्हें पीडीएस के तहत निःशुल्क अनाज और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस पहल ने न केवल परनिया बाई के जीवन को बदल दिया है, बल्कि उनके जैसे कई बेसहारों को जीने का नया हौसला दिया है।

 

About Saurabh Shirivastava

Check Also

छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण, 13 दिसंबर को J.P. नड्डा का आगमन, तैयारियों का निरीक्षण जारी

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *