बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल 3233C रीजन 6 जोन 1 के अंतर्गत, दिनांक 10 दिसंबर 2024 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन एकता मालिक और क्लब की कोषाध्यक्ष लायन बरखा रानी सिंह ने बुधवारी बाजार स्थित मुर्रा भट्ठा बस्ती में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े वितरित किए।
इस आयोजन में डिस्ट्रिक्ट ब्रांड एंबेसडर लायन कमल छाबड़ा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को ठंड से राहत प्रदान करना था, जो संसाधनों की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल द्वारा किया गया यह प्रयास समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।