रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर में जमीन विवाद ने मंगलवार को तनावपूर्ण माहौल बना दिया। रवि नगर निवासी फजिया मेमन और हरदयाल सिंह के बीच रवि नगर रोड स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में आज जमीन का सीमांकन होना तय था।
सीमांकन से पहले फजिया द्वारा लगाए गए ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपनी तरफ से ताला लगा दिया। जब फजिया मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगी, तो हरदयाल ने “यह मेरी जमीन है” कहते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और हवाई फायरिंग कर दी।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी हरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया है और जांच जारी है।
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले में सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।