Breaking News

पीडब्ल्यूडी में करोड़ो के निर्माण कार्यों का भुगतान अटका……..आर्थिक संकटों से जूझ रहे ठेकेदार

0 श्रमिकों व सामग्री के भुगतान में दिक्कतें
0 विभाग में बताई जा रही फंड की कमी
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे करोड़ों रुपए के विभिन्न सड़क, पुल-पुलिये व भवन निर्माण कार्यों का भुगतान लटक गया है। पिछले चार-पांच महीनों से ठेकेदारों को राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते उन्हें निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, निर्माण कार्यों में लगे हजारों मजदूरों और निर्माण सामग्री के भुगतान में भी दिक्कतें आ रही हैं। जबकि चालू वित्तीय वर्ष का यह आखिरी महीना होन के कारण ठेकेदारों पर निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद से छोटे-बड़े सभी ठेकेदार आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका भी भुगतान लंबित है। राज्य में वर्तमान में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहीं, ठेकेदारों का करीब 2 से 3 सौ करोड़ रुपए का भुगतान बकाया बताया जा रहा है। लंबित राशि के भुगतान को लेकर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारी अधिकारी भी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं और न ही राज्य शासन स्तर पर कोई ठोस पहल की जा रही है। लंबित राशि के जल्द भुगतान के लिए प्रदेशभर के ठेकेदार विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने वाले हैं। दूसरी ओर अधिकारियों सूत्रों का कहना है कि विभाग में फंड की कमी होने की वजह से कई निर्माण कार्यों पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसी महीने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावशील होने वाली। इसके बाद ठेकेदारों को बकाया राशि के भुगतान में और भी दिक्कतें होंगी तथा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

वर्जन…
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का भुगतान लंबित होने से ठेकेदारों को निर्माण कार्य को पूरा करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य शासन से मांग है कि लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, जिससे निर्माण कार्यों में तेजी आ सके। – बीरेश शुक्ला, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन

वर्जन.
लोक निर्माण विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों के भुगतान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। ठेकेदारों को नियमित रूप से राशि का भुगतान किया जा रहा है। – केके पीपरी,  प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों को दिए गए हैं। विभाग में बकाया राशि के भुगतान के संबंध में अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। अगर राशि के भुगतान में कहीं दिक्कत है, तो उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। – अरुण साव, उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री

About Saurabh Shirivastava

Check Also

महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता है : मंत्री राजवाड़े

रायपुर, / महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *