रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में जन-जन की भागीदारी दिख रही है। इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर के राजेन्द्र नगर के बजाज कालोनी स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बालक और बालिकाओं ने ‘हमर तिरंगा’ थीम पर बेहद आकर्षक चित्र बनाई। ड्राइंग शिक्षक निधि वर्मा की मार्गदर्शन में दस बच्चों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। स्पर्धा में प्रथम, शशांक वर्मा, द्वितीय भाव्यांश केशरवानी और मोहम्मद हुसैन तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला स्पर्धा में विजेताओं को पंद्रह अगस्त को शाला प्रांगण में रायपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।