महापौर एजाज ढेबर ने निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया, नगर निगम में ऐसे कार्य किये, जो आत्मसंतोष देने वाले हैं-महापौर, एमएमयू एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पुरखों का सपना साकार करने वाले कार्य हैँ-सभापति प्रमोद दुबे

 रायपुर – आज राष्ट्रीय पर्व 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दरलाल जोगी, श्री आकाश तिवारी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़, निगम जोन 2 जोन अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविन्द शर्मा, मुख्य अभियन्ता श्री आर. के. चौबे, जोन कमिश्नरगणों, निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया.इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया गया.महापौर श्री एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर ने रोड, नाली, सफाई, स्ट्रीट लाईट, पेयजल की व्यवस्था के कार्यों को करने के अतिरिक्त अनेक ऐसे कार्य किये हैं, जो वास्तव मेआत्मसंतोष देने वाले हैं. तुंहर सरकार तुंहर द्वार में लगभग 52 हजार जनशिकायतों का त्वरित निदान करने के बाद मोर महापौर मोर द्वार में लगभग 30 हजार जनशिकायतों का त्वरित निदान किया गया.अनेक निःशक्तजनों को प्रतिदिन शिविर में तत्काल श्रवण यन्त्र, बैटरी युक्त ट्रायसिकल दी गयी.कोरोना काल में किये गये कार्य, ऐतिहासिक बूढ़ातालाब की कोरोना काल में विशेष सफाई करवाकर लगभग 1700 ट्रक कचरा गाद निकालकर जलकुम्भी मुक्त करना, इससे वहाँ आसपास के सभी बोरों का नेचुरल रिचार्ज हो जाना ऐसे कार्य हैं, जो आत्मसंतोष देने वाले हैँ, ये कार्य निश्चित रूप से आगे चलकर नगर पालिक निगम रायपुर के लिये मील के पत्थर सिद्ध होंगे. सभापति श्री प्रमोद दुबे ने स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एमएमयू मोबाइल मेडिकल यूनिट से नागरिकों का 4 भिन्न बीमारियों की पूर्ण निःशुल्क जाँच कर निःशुल्क उपचार किया जाना एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के बच्चों को उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षा दिया जाना जैसे कार्य हमारे देश के पुरखों के सपनों का साकार करने जैसे कार्य हैँ.नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि महापौर श्री एजाज ढेबर के निर्देश पर निगम नेता प्रतिपक्ष के चेम्बर में निगम प्रशासन ने वाशरूम की व्यवस्था दी है. नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे ने इस हेतु महापौर श्री ढेबर को हार्दिक धन्यवाद दिया.उन्होंने निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर माताओं एवं नन्हें शिशुओं के लिये फीडिंग रूम बनाने के नगर निगम प्रशासन के कार्य को सराहा. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को मौलिक सुविधाएं देने ईमानदारी से कार्यों के दायित्व का निर्वहन किया जाना राष्ट्रभक्ति के समान है. आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देश के छोटे नगरों एवं गाँवों से अत्यंत अभावों के मध्य आजादी के सिपाहियों ने आमजनों में जिस प्रकार आजादी की अलख जगाने का कार्य किया, उसका निश्चित ही देश की आजादी में अद्भुत योगदान रहा है. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन जोन 9 के कार्यपालन अभियन्ता श्री हरेन्द्र कुमार साहू एवं अंत में आभार प्रदर्शन निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने किया.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *