रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री हरेंद्र कुमार साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रवीण साहू, स्वच्छता निरीक्षक श्री महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड नम्बर 33 के सार्वजनिक नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान नाले में कचरा डाले जाने से सम्बंधित जनशिकायत स्थल पर सही पायी गयी, जिस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित व्यक्ति पर उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 500 रूपये का जुर्माना वसूला एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया.
Tags नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …