Breaking News

नगरीय निकाय चुनाव 2024:  वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया समय घोषित

 

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 के लिए जिले के वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर, गुरुवार को कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत पूरी की जाएगी।

आरक्षण प्रक्रिया के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आम सूचना जारी कर कहा है कि कार्रवाई के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते हैं। इसके लिए श्री अमित बेक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पेण्ड्रारोड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वार्डों के आरक्षण का कार्यक्रम:

1. नगरपालिका परिषद गौरेला: सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक।

2. नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा: दोपहर 12 से 1 बजे तक।

3. नगर पंचायत मरवाही: दोपहर 1 से 2 बजे तक।

नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया जिले के नागरिकों और प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि आरक्षण प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल को हॉटस्टार की विशेष सीरीज में मिला स्थान, EUPHONY-2024 के वार्षिकोत्सव में स्वामी गौर गोपालदास होंगे मुख्य अतिथि

  रायपुर : छात्रों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चिंतित अभिभावकों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *