Breaking News

भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देकर महंगाई कम करने की प्रार्थना

भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देकर महंगाई कम करने की प्रार्थननगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को बुढेस्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसादी के रूप में टमाटर एवं करेले का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने कहा कि महंगाई के चलते लोगों को आज चटनी तक नसीब नहीं हो रही है और ऐसे समय में भोलेनाथ भगवान से जलाभिषेक कर प्रार्थना कर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु यज्ञ किया गया।

महंगाई की मार मध्यम एवं गरीब आदमियों पर इस कदर पड़ रही है के पूरे घर का बजट सब्जियों तक सीमित हो चुका है ।100 दिन में महंगाई कम करने का वादा केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किया था। आज स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि लोगों की थाली में चटनी तक नसीब नहीं हो पा रही है। दूसरी तरफ भाजपा सरकार दूध से लेकर सिलेंडर तक के दाम बढ़ा चुकी है ।पेट्रोल-डीजल के बारे में तो लोगों ने सोचना ही बंद कर दिया है और अब कोई उम्मीद भी नहीं बची। ले देकर लोगों का गुजारा चटनी चावल खाकर हो रहा था उसमें भी केंद्र सरकार की नजर लग गई है ।आज के प्रदर्शन में नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, मुन्ना मिश्रा, जय नारायण जल छतरी, विष्णु राजपूत, सुनील ध्रुव, डोमेश शर्मा, बाकर अब्बास, अमित नायडू, नंदू भाई, सागर वाकडे, भूपेंद्र जल छतरी, लालू गोस्वामी, राजू सोनी, महावीर देवांगन, ज्योति देवांगन, बाबा मसीह, गौतम यादव, रवि शर्मा, अनुज कर्मकार, शेखर शर्मा, उत्तम देवांगन, पुष्पेंद्र परिहार, ओम श्रीवास, अभिनय दुबे, श्रीनिवास, विनोद ठाकुर, अनिल रायचूरा सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

रायपुर दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक सुनील कुमार सोनी 28 नवंबर को लेंगे शपथ

  रायपुर।रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सुनील कुमार सोनी 28 नवंबर को सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *